अली फजल की नयी वेब सीरिज के बारे में खास बातें - Infogujarati1
पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज मिरजापुर 2 की सफलता के बाद अभिनेता अली फजल की फीस में 30 से 40 फीसदी की बढोतरी की खबरें आई थी। फीस बढ़ने और तरक्की को अली एक दस्तूर मानते हैं। उनका कहना है, 'फीस बढाना या घटाना सब मेरे मैनेजमेंट का खेल है। मैं खुद टेबल पर बैठकर यह डिसीजन नही लेता कि इतने प्रोजेक्ट कर चुका हूं। या मेरा वो प्रोजेक्अट हिट हुआ है तो फीस में इतनी बढोतरी होना चाहिए। अगर कुछ पैसे ज्यादा मिल जाएंगे तो मुझे भी काम करने में ज्यादा मजा आएगा और उत्साह भी बढेगा। फीस में तरक्की होगी तो काम भी उसी जोर - शोर से होगा। इसके पहले भी हमेशा अपने काम को मैं अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देता आया हूं। उम्मीद है कि आगे भी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम कर पाऊं।
अली आगामी दिनों में एक साइकोलाजिकल थिलर फिल्म में नजर आएँगे। इस फिल्म की शुटिंग पुरी हो चुकी है। फिल्म के बारे में वह बताते हैं, 'यह दो लोगों की दिलचस्प कहानी है। फिलहाल फिल्म की फाईनल एडिटिंग पर काम चल रहा है। इस फिल्म को केवल एक ही कमरे में शुट किया गया है। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। फिलहाल फिल्म के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आगामी दिनों में अली हालीवुड फिल्म डेथ आन द नाइल भी रिलीज होगी। अली फजल एक उभरते हुए कलाकार हैं। अगर उनके बारे में ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो ऐसी ही ओर चटपटी खबरें जानते रहिए। अली फजल दिखने में काफी हेंडसम हैं जो अपने आप में काफी डेशिंग हैं। तो दोस्तों बने रहिए और जानते रहिए चटपटे बालीवुड कलाकारों की अतरंगी खबरें। तो दोस्तों, नये - नये आरटिकल पड़ते रहिए मेरे साथ और बनाइए अपने दिन को और भी खास। तो चले आइए मेरे आरटिकल के पास।
0 ટિપ્પણીઓ