अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ का केस - Infogujarati1
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी (YouTuber Rashid Siddiquee)पर 500 करोड़ रूपए का मानहानि का केस किया है | राशिद सिद्दीकी एक यूट्यूबर है जो FF News नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते है | राशिद सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले अपने चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक विडियो बनाया था, जिसमे उन्होंने रिया चक्रवर्ती जो की सुशांत सिंह के केस से जुडी है, सिद्दीकी ने न्यूज़ में बताया था की अक्षय कुमार रिया कीे से बाहर निकलने में मदद कर रहे है, यह न्यूज़ उन्होंने बिना किसी प्रूफ के बताई थी | अक्षय कुमार ने जिसके लिए उनपर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है | फ़िलहाल सिद्दीकी इस केस में जमानत पर बाहर है लेकिन उन्हें जल्द ही अपनी न्यूज़ से जुड़े प्रूफ कोर्ट के सामने पेश करने होंगे और अगर वो कोई प्रूफ पेश नहीं कर पाए तो फिर कोर्ट के फैसले पर उन्हें मानहानि की राशी देनी होगी या फिर जेल जाना पड़ सकता है |
राशिद सिद्दीकी बिहार राज्य से है, दावा किया जा रहा है की इन्होने लॉक-डाउन के दौरान फर्जी खबरे चलाकर करीब 15 लाख रुपए की कमाई की और FF NEWS पर सब्सक्राइबर भी गेन किये | इसके अलावा इनपर 1-2 अन्य भी फर्जी न्यूज़ से जुड़े मामले दर्ज है | इन्होने अक्षय से जुडी ज न्यूज़ पब्लिश की उसमे अक्षय कुमार को लगा की उनकी मानहानि हुई है उसके बाद अक्षय ने FF NEWS Channel के Owner पर 500 करोड़ रूपये की मानहानि की याचिका दायर की |
वर्तमान में सोशल मीडिया किसी भी सुचना को लोगो तक पहुँचाने का बहुत बड़ा माध्यम बन चूका है | YouTube सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला प्लेटफोर्म है, YouTube पर आये दिन काफी कुछ ट्रेंड चलता रहता है, लेकिन इस केस के बाद एक बात स्पष्ट हो चुकी है की आप YouTube या फिर अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर किसी के खिलाफ बिना कोई सबूत कुछ नहीं बोल सकते अगर फिर भी आप ऐसा करते है तो आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सकती है |
0 ટિપ્પણીઓ