Sidebar Ads

Karva Chauth Special - Priyanka Chopra fasts for husband Nick Jonas - Infogujarati1

 करवा चौथ स्पेशल- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए रखा व्रत - Infogujarati1




पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार हर सुहागिन के लिए भावनाओं और परम्पराओं से जुड़ा हुआ दिन है जो बहुत ही खास होता है।


विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा निक जोनस से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गयी हैं और अपना अधिकतर समय भी वो वहीँ बिताती है।


प्रियंका दिल से पूरी भारतीय है और अपनी परम्पराओं को बिलकुल भी नहीं भूली हैं,


वो हर भारतीय त्यौहार अपने पति के साथ मनाती हैं और इन अवसरों पर अपनी तस्वीरें भी रेगुलर शेयर करती रहती हैं। 


वो विदेश में रहते हुए भी कोई भी त्यौहार मनाना मिस नहीं करती हैं और हर भारतीय परंपरा का पालन करती है। 


4 नवम्बर को करवा चौथ था और बॉलीवुड ही नहीं सभी भारतीय पत्नियों ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखा था और साथ ही इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया भी था।  





प्रियंका चोपड़ा ने इस करवा चौथ के इवेंट को इन्स्टाग्राम के जरिये बहुत ही खुबसूरत पोस्ट के जरिये साझा किया जिसमें


उनके हाथ में पारंपरिक पूजा की थाली थी और लाल साड़ी पहने हुए वो बहुत ही खूबसूरत और प्यारी लग रही थी।


साथ ही उन्होंने दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं, आई लव यू निक जोनस, क्या यह स्वीट नहीं है ?"


प्रियंका की यह पोस्ट इतनी वायरल हो गयी कि करवा चौथ के त्यौहार पर सिर्फ वो ही छा गयीं।


पहली तस्वीर में प्रियंका और निक एक दुसरे को निहारते हुए बहुत ही प्यारे अंदाज़ में नज़र आ रहे है और उनकी ये तस्वीर देखकर सभी ने यही कहा कि "जोड़ी ही तो ऐसी" ।

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

0 ટિપ્પણીઓ