परिजन करते थे मारपीट इसलिए घर से भागी 10 वर्षीय बच्ची, पुलिस ने किया बरामद - Infogujarati1
घर से नाराज होकर निकली 10 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवारजनों को सौप दिया है। बच्ची के माता पिता अपनी पुत्री को वापिस पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने पुलिस आयुक्त सहित पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांधी कॉलोनी में एक 10-12 साल की एक लडक़ी अकेली घूम रही है।
थाना एनआईटी की पुलिस टीम तुरंत प्रभाव से पीसीआर लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची और साथ में ही चाइल्ड वेलफेयर समिति को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने पाया कि नाबालिक लडक़ी दयनीय हालत में रोड पर घूम रही थी। पुलिस टीम में शामिल महिला सिपाही ने लडक़ी को सद्भावपूर्वक उसके पास जाकर उसे पानी पिलाया और उससे उसका नाम पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम प्रिया (बदला हुआ नाम) है।
पुलिस टीम ने उससे इस प्रकार अकेले घुमने का कारण पुछने पर उसने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से चली आई है परन्तु उसने अपने माता-पिता से नाराजगी का कोई ठोस कारण नहीं बताया। जब लडक़ी से उसके माता-पिता व उसके घर का पता पूछा गया तो उसने नही बताया । लडक़ी को एसीपी क्राईम अगेंस्ट विमेन श्रीमती धारणा यादव के सम्मुख पेश किया गया तो उन्होंने लडक़ी को अपने पास बैठाया और उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछताछ की परन्तु लडक़ी ने शुरू में जानकारी नहीं दी फिर बहुत समझाने के पश्चात् लडक़ी ने अपने माता-पिता का नाम व पता बताया।धारणा यादव ने लडक़ी से कहा कि उसके परिवार का कोई सदस्य उसे नहीं डांटेगा।
0 ટિપ્પણીઓ