Sidebar Ads

Congress Attacks on PM Modi - Infogujarati1

 Congress Attacks on PM Modi: कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-भाजपा राज में देश कई संकटों से गुजर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री खुद के प्रचार में व्यस्त हैं - Infogujarati1


https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/78390/4



नई दिल्ली, 9 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र पर हमलावर है. चाहे मसला बॉर्डर से जुड़ा हो या फिर अर्थव्यवस्था (Economy), बेरोजगारी (Unemployment), कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामले हो कांग्रेस केंद्र को आड़े हाथ लेती आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा राज में देश कई संकटों से गुजर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री खुद के प्रचार में व्यस्त हैं.


बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि भाजपा सरकार में देश कई संकटों से गुजर रहा है. लेकिन इन संकटों में देश को प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित प्रचार संकट से भी गुजरना पड़ रहा है. क्योंकि प्रधानमंत्री जनता को संकट से निकालने की बजाय खुद के प्रचार में व्यस्त रहते हैं. यह भी पढ़ें-


कांग्रेस का ट्वीट-


भाजपा सरकार में देश कई संकटों से गुजर रहा है। लेकिन इन संकटों में देश को प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित प्रचार संकट से भी गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि प्रधानमंत्री जनता को संकट से निकालने की बजाय खुद के प्रचार में व्यस्त रहते हैं।#BJPseNaHoPayega pic.twitter.com/kg5DM5sh4a


— Congress (@INCIndia) October 9, 2020


कांग्रेस ने अपने ट्वीट में तस्वीर के जरिए बताया कि भारत के सामने क्या संकट है और पीएम मोदी का रवैया कैसा है. कांग्रेस ने कहा कि भारत के सामने अभूतपूर्व आर्थिक पतन, बढ़ता स्वास्थ संकट, बढ़ता राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा, महिला सुरक्षा संकट, राष्ट्रव्यापी किसान विरोध प्रदर्शन संकट है. बावजूद इसके प्रधानमंत्री का रवैया खाली टनल में हाथों की हवाबाजीम मोर के साथ टाइमपास करते नजर आ रहे हैं.

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

0 ટિપ્પણીઓ